नाहन, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत कंडेला अदवार में जल शक्ति विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। उप प्रधान के घर के पास पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर लगातार पानी बह रहा है, जिससे फिसलन बढ़ गई है। इस कारण यहां पहले भी कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या की अब तक अनदेखी की गई।
ताजा घटना में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो बजरी लेकर जा रहा था। फिसलन के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक और उसमें सवार एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को तुरंत पांवटा साहिब के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल लड़की के पिता का आरोप है कि उप प्रधान के घर के निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन टूट गई थी, लेकिन इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। टूटे पाइप से लगातार पानी बहता रहा, जिससे सड़क पूरी तरह फिसलन भरी और खतरनाक बन गई। कई लोग पहले भी इस स्थान पर गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही जारी रही।
गांववासियों का कहना है कि इस समस्या को कई दिनों से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने जल शक्ति विभाग और ब्लॉक अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि भविष्य में और हादसे न हों।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
