West Bengal

चूरू नागरिक परिषद का रंगारंग होली मिलन समारोह संपन्न

चूरू नागरिक परिषद

कोलकाता, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । चूरू नागरिक परिषद कोलकाता की ओर से रोटरी सदन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थानी ढप और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांध दिया।

समारोह का उद्घाटन नव रतन गोयनका, परिषद के प्रेसिडेंट राम प्रसाद सराफ, प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन व एडवोकेट नारायण जैन, पूर्व शेरीफ ऑफ कोलकाता डॉक्टर एस.के. शर्मा, बनवारी लाल सोती, जीबी ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र बच्छावत, ऑर्बिट ग्रुप के एमडी बसंत पारख, प्रकाश पारख, पवन धानुका और जगत सिंह बैद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परिषद के प्रेसिडेंट राम प्रसाद सराफ ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन नारायण जैन ने बताया कि होली मिलन और दीपावली समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि चूरू नागरिक परिषद 1952 से सेवा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में कार्यरत है।

इस अवसर पर नव रतन गोयनका ने कहा कि वह लंबे समय से इस संस्था से जुड़े हुए हैं और ऐसे आयोजनों में शामिल होकर बेहद प्रसन्नता होती है। विधायक विवेक गुप्ता ने भी चूरू नागरिक परिषद को होली की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मंजू अग्रवाल को कलकत्ता उच्च न्यायालय में सीनियर एडवोकेट बनाए जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान लक्ष्मण चोटिया, बिनोद शर्मा, पिंकी साहा, गीतिका तुलसियान, जयश्री और उनकी टीम ने राजस्थानी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप और विनीता मनोत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव जगत सिंह बैद ने किया। कार्यक्रम में टीसी मनोत, कंसर्न फॉर कलकत्ता के प्रेसिडेंट ओमप्रकाश झुनझुनवाला, पवन पहाड़िया, बृज गोपाल राय, लेखा शर्मा, राजेंद्र राजा और भारत बैंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top