Jharkhand

नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव,सांसद ने दिखाई हरी झंडी

हरी झंडी दिखाते सांसद

पलामू, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रविवार रात्रि से ठहराव शुरू हो गया। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

गौरतलब है कि उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए श्री बंशीधर नगर, गढ़वा की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। स्टेशन पर रात्रि 9ः47 बजे ट्रेन के आगमन होते ही सांसद ने हरी झंडी दिखाई जिसके बाद ट्रेन संख्या 12453 का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ हो गया। इस ट्रेन के श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन सुगम होगी। इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वे नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बाबा वंशीधर के नाम पर बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन करने के लिए भी प्रयासरत हैं, जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पलामू एवं गढ़वा जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनारस गोरखपुर एवं लखनऊ के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके लिए वे इन जगहों पर रेलवे पहुंच सुलभ हो इसके लिए प्रयासरत्त हैं। जल्द हीं इन जगहों के लिए भी ट्रेन परिचालन के कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली से पलामू एवं गढ़वा के लोगों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से प्रतिदिन ट्रेन का परिचालन करवाने का कार्य करेंगे। बताया कि 200 कि.मी. लम्बी बारवाडीह-अंबिकापुर चिरमिरी रेल लाइन का डी.पी.आर बन रहा है, तदोपरान्त आगे की कार्रवाई करते हुए रेल लाइन निर्माण का कार्य भी किया जायेगा।

इस मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, बीजेपी के गढ़वा जिला वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय, रघुराज पांडेय, गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, लक्ष्मण राम, मथुरा पासवान, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी, शिव नारायण चन्द्रा, विनय चौबे, मुकेश चौबे, मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय, मिथलेश तिवारी, शिव कुमार मिश्रा, अनुज पाण्डेय, भोला पाण्डेय, पंकज तिवारी, धीरेन्द्र चौबे, कौशल झा, अभिषेक चौरसिया, पियूष तिवारी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, रेलवे के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।————–

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top