Bihar

16 लाख के गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद गांजा के साथ तस्कर पुलिस गिरफ्त में

पूर्वी चंपारण,24 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के लखौरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरवा छठ घाट के पास से बाइक सहित दो तस्करों के साथ 16 लाख का गांजा जब्त किया है ।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने यह कारवाई की है।पकड़े गये तस्करो की पहचान जितना थाना के अगरवा गांव का राजमोहन कुमार एवं ,अरविन्द कुमार बताते गए है । जिसके पास से बाइक सहित 79 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15.80 लाख बताया गया है।उल्लेखनीय है,कि यह सिंडिकेट नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर भारत के विभिन्न प्रदेशों में भेजते है। एस ड्राइव के दौरान मादक पदार्थ की यह जब्ती और तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top