Madhya Pradesh

(अपडेट) शिवपुरी: लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन भाई-बहनों की मौत

घटना स्थल पर मृतक

शिवपुरी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के करैरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एनएच 27 पर महुआर पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई। घटना गलत दिशा से आ रहे एक तीन पहिया लोडिंग वाहन के बाइक से टकराने के बाद हुई, जिसमें शिवपुरी न्यायालय के स्टेनोग्राफर अंकित राय (28) और उनके चचेरे भाई-बहन सत्यम राय (20) एवं वैष्णवी राय (18) की मौत हो गई। मृतक खोड़ चौकी क्षेत्र के वीरा गांव के रहने वाले थे।

यह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले स्थित बल्लमपुर गांव की ओर जा रहे थे, जहां उनके रिश्तेदार के यहां कोई कार्यक्रम था। करैरा के महुआर पुल पर अचानक गलत दिशा से आते हुए तीन पहिया लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान लोडिंग वाहन भी पलट गया। घटना के समय वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसे करैरा में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अंकित और सत्यम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

मृतक सत्यम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह पिछले दो साल से भोपाल में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हाल ही में वह होली पर अपने घर लौटा था।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top