
हुगली, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । अमर बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें पुण्यतिथि के अवसर पर बांगुर पार्क इलाके में स्थित सेवक संघ भवन में गैर सरकारी संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आठ महिलाओं सहित कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया। रविवार को संपन्न इस रक्तदान शिविर का आयोजन कोठारी ब्लड सेंटर कोलकाता के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद अग्रवाल, शुभम शर्मा, रितिका कुमारी साव, अनोखी साव, प्रीति यादव, श्रुति प्रसाद, सिमरन ठाकुर, रवि शंकर उपाध्याय, सुमन कुमारी, राजन साव, राज चौधरी, गोविंद अग्रवाल, हिमांशु साव, विकास शर्मा, आयुष अग्रवाल, गोविंद भंसाली, हर्ष अग्रवाल, दीपक सिंह और अमन सिंह का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
