
शिमला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फ्रंट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निर्देशानुसार शहीद त्रयी के सम्मान में संसद में तीनों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई गई।
राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि 2002 में भगत सिंह की प्रतिमा संसद में लगाई गई थी, लेकिन यह अधूरी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस भूल को सुधारने की अपील करते हुए भगत सिंह के साथ उनके साथी क्रांतिकारियों राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और आतंकवाद विरोधी संघर्ष को मजबूत करना होगा।
कार्यक्रम में फ्रंट के सदस्यों ने शपथ ली कि वे देश की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे और आतंकवाद एवं देशविरोधी ताकतों के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। उन्होंने दोहराया कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
