HimachalPradesh

‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ संगोष्ठी में राज्यपाल ने की नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील

शिमला अगेंस्ट ड्रग्स संगोष्टी में राज्यपाल

शिमला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । श्यामला एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को गेयटी थियेटर, शिमला में ‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपा शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि एचपीयू और सीयूएचपी के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संगोष्ठी के दौरान नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने की शपथ ली गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने शिमला में दो हजार लोगों पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट महामहिम राज्यपाल को सौंपी। इसके साथ ही, सर्वे रिपोर्ट पर आधारित पुस्तिका ‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ का भी विमोचन किया गया। सर्वे के निष्कर्षों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, स्कूलों में छात्रों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने और नैतिक मूल्यों व संस्कारों पर जागरूकता अभियान चलाने जैसे सुझाव प्रमुख रूप से सामने आए।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

नशा विरोधी अभियान के नायकों को किया सम्मानित

संगोष्ठी के दौरान नशे के उन्मूलन में योगदान देने वाले असली नायकों को सम्मानित किया गया। प्रदेश में नशे के खिलाफ अहम भूमिका निभाने के लिए महेंद्र धर्माणी, ओम प्रकाश शर्मा और डॉ. अखिल शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं शिमला में फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान देने के लिए अभिषेक नेगी, नवीन शर्मा, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, तरुण ठाकुर और विशाल ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. नितिन व्यास ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इसके बाद परिचय और सम्मान की रस्म निभाई गई तथा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

‘शिमला अगेंस्ट ड्रग्स’ संगोष्ठी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई, जिसमें नशे की समस्या पर खुलकर चर्चा की गई और इसके समाधान के लिए ठोस सुझाव दिए गए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top