Madhya Pradesh

संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन में शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण योगदान : राज्य मंत्री गौर

समारोह को संबोधित करती हुईं मंत्री कृष्णा गौर

– मध्य प्रदेश शिक्षण संघ का दायित्व बोध एवं शपथ समारोह में शामिल हुईं मंत्री कृष्णा गौर

भोपाल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि शिक्षक समाज का संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है । शिक्षकों के प्रयास से एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण हो, जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो और जो राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार बने। राज्य मंत्री गौर रविवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय भोपाल में मध्यप्रदेश शिक्षण संघ द्वारा आयोजित दायित्व बोध व शपथ समारोह को संबोधित कर रही थीं।

राज्य मंत्री गौर ने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बीते 55 वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षक हित और छात्र हित में सतत कार्यरत है। राज्य मंत्री गौर ने पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, विधायक भगवानदास सबनानी, डॉ. छत्रवीर सिंह राठौर, राजीव शर्मा, नागेश पांडे सहित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नगर, महानगर विकासखंड, तहसील और जिलों से आए हुए सभी निर्विरोध निर्वाचित सामान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top