
अलीपुरद्वार, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अलीपुरद्वार जिला अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा कुमारग्राम विधायक मनोज कुमार उरांव, कालचीनी विधायक विशाल लामा सहित नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कुमारग्राम विधायक मनोज कुमार उरांव ने भी कहा कि अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में कई महीनों से मरीजों को उचित डायलिसिस सेवा नहीं मिल रही है। इसके अलावा अस्पताल के बुनियादी ढांचे में विभिन्न सुधार की मांग समेत कई मांगों को लेकर इस दिन जिला अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
