Madhya Pradesh

मप्रः शिवपुरी में दो सड़क दुघटनाएं, पांच लोगों की मौत

अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे, आर्टिका गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, दो महिला डॉक्टरों की मौत

शिवपुरी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा जिले के फोरलेन हाईवे पर लुकवासा के नजदीक एक अर्टिगा कार के पलट जाने से उसमें सवार दो महिला डॉक्टरों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतक महिलाएं महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी अयोध्या दर्शन के बाद उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर जा रहे थे तभी शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी के अंतर्गत शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर यह कार बेकाबू होकर पुलिया से नीचे उतर गई, इस हादसे में दो महिला डॉक्टरों की मौत हो गई।

वहीं दूसरा हादसा जिले के करैरा थाना अंतर्गत महुअर पुल पर हुआ। यहां पर तीन बाइक सवारों को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों आज एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बल्लमपुर जा रहे थे। तभी इनको एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top