
धर्मशाला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा रविवार को शहीदी दिवस पर धौलाधार परिसर एक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर युवा व संवेदना संस्था तथा रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा संस्था से ललित डोगरा और संवेदना से तरुण धीमान के विशेष सहयोग से रक्तदाताओं ने 117 यूनिट रक्त दान करके कीर्तिमान स्थापित किया।
केंद्रीय विश्वविद्यालय से डॉ हेमराज बंसल, डॉ प्रीति सिंह, शोधार्थी हैपी, हेमराज आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ मलकीयत सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए युवा अवस्था में ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे कई शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी दी थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खासकर वर्तमान पीढ़ी को इन महानुभावों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। हमे उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद कर उन्हें नमन करना चाहिए। इस मौके पर शहीदों
को श्रद्धांजलि भी दी गई।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
