CRIME

जींद : प्रोपर्टी डीलर से मांगी 20 लाख की चौथ

जींद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । संगीन अपराधों में शामिल पुनीत उर्फ कड़वा ने प्रोपर्टी डीलर से 20 लाख रुपये की चौथ मांगी है। चौथ राशि नही देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुनीत उर्फ कड़वा पर हत्या, लूट, फिरौती के 17 मामले दर्ज हैं। पुनीत कड़वा काफी समय तक जेल में बंद रहा लेकिन अब वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।

पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से दालमवाला और वर्तमान में जींद के श्याम नगर में रहने वाले विकास ने बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का छोटा-मोटा काम करता है।

20 मार्च की रात को साढ़े 10 बजे के करीब उसके गांव का ही पुनीत उर्फ कड़वा उसके घर आया। उसके साथ पांच-सात लड़के थे। वह उसे नहीं जानता था लेकिन आरोपी ने बताया कि वह पुनीत कड़वा है। उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की चौथ मांगी। आरोपित ने कहा कि 20 लाख रुपये दे दो नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा।

आरोपित ने उसे दो दिन की मोहलत देते हुए धमकी दी और अपने साथियों के साथ चला गया। कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। उसे और उसके परिवार को कड़वा से जान माल का खतरा बना हुआ है।

शहर थाना पुलिस ने पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर अन्य के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

अपराधी पुनीत उर्फ कड़वा पर दर्ज हैं ये मामले

27 अगस्त 2013 को थाना सदर भिवानी में धारा 302/307/148/149, आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 7 अक्तूबर 2014 को थाना रोहतक में 392, 395 और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 11 जून 2015 को थाना हांसी में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 2 अक्टूबर 2015 को थाना हांसी में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 29 सितंबर 2015 को थाना सदर जींद में धारा 332/353, 186, 506/34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 13 सितंबर 2016 को थाना सदर जींद में 386 आईपीसी एंड 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज। 28 अगस्त 2016 को थाना सदर दादरी में धारा 147/148/149, 307, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 23 सितंबर 2017 को थाना सिविल लाइन जींद में धारा 392 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 27 सितंबर 2017 को थाना सिविल लाइन जींद में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 25 सितंबर 2017 को थाना अलेवा में 392 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 28 अगस्त 2016 को थाना सिटी दादरी में धारा 307/147/148/149 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।

नकल करवाने से शुरूआत कर बना था अपराधी

गांव दालमवाला का रहने वाला पुनीत उर्फ कड़वा का आपराधिक सफर उसे स्कूल में परीक्षा में नकल करवाने से रोके जाने से हुआ था। बाद में जब उसने गांव के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा से एक लाख रुपये की चौथ मांगी तब गांव के साथ-साथ जींद पुलिस के लिए वह सिरदर्द बना। प्राचार्य से चौथ मांगने और चौथ नही मिलने पर कड़वा ने जिस तरह दो बार हथियारों से लैस होकर पुलिस के तमाम इंतजामों को धत्ता बता स्कूल के अंदर पहुंच गया था। नकल करवाने के लिए कड़वा ने होमगार्ड के जवान पर पिस्तौल तान दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top