Haryana

यमुनानगर: युवा नशे से बचे और दूसरों को भी करें प्रेरित: रविंद्र तोमर

जगाधरी पहुंचे पहलवान रविंद्र तोमर

-पहलवान रविंद्र तोमर का पुलिस प्रशासन ने किया स्वागत-1450 किलोमीटर यात्रा की पूरी,-हरियाणा के युवाओं को जागरूक करेंगे पहलवान रविन्द्र तोमर

यमुनानगर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जहां सरकार और पुलिस प्रशासन ने जड़ से खत्म करने की मोहिम चलाई हुई है। इसी कड़ी में पहलवान रविंद्र तोमर ने भी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक अनूठा रास्ता अपनाया और उन्होंने पैदल बुग्गी यात्रा शुरू की। जिनका जगाधरी शहर में पहुंचने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

रविवार को बूडीया गेट पुलिस चौकी के थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आज रविंद्र तोमर पहलवान पैदल बुग्गी यात्रा लेकर जगाधरी में पहुंचे हैं। इस मुहिम के लिए इनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और सरकार पूरी तरह से गंभीर है और युवाओं को नशे से बचना चाहिए। युवाओं को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान और दैनिक जीवन में सुधार करना चाहिए और खेलकूदों में भी भाग लेना चाहिए।

पहलवान रविंद्र तोमर ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन जहां एक ओर युवाओं को नशा छुड़ाने की मुहिम में लगी है। इससे प्रेरित होकर मैंने भी हरियाणा में युवाओं को जागरूक करने के लिए अपना योगदान देने का एक छोटा सा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को जींद की तहसील सफीदों के अपने गांव एचराकलां से बुग्गी पैदल यात्रा से लोगों युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए निकला हूं। अब तक मैं 1450 किलोमीटर की यात्रा सवा दो महीने में पूरी कर चुका हूं। अभी पूरे हरियाणा में जाना है। आज मैं यहां से लाडवा, कुरुक्षेत्र, करनाल होते हुए आगे की अपनी यात्रा करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा जहां पर दूध दही का खाना है, वहां पर नशे का क्या काम है। नशे से हमें बचाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं भी नशा ना करें और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top