HimachalPradesh

आंगनवाड़ी एवं हेल्पर यूनियन का 13वाँ जिला सम्मेलन नाहन में आयोजित

नाहन, 23 मार्च (Udaipur Kiran) ।आंगनवाड़ी एवं हेल्पर यूनियन का 13वाँ जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुआ जिसमें जिला भर से आई आंगनवाड़ी कर्मियों एवं हेल्पर यूनियन सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में आंगनवाड़ी कर्मियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। इस सम्मेलन में आंगनवाड़ी कर्मियों को नियमित करने, आईसीडीएस का निजीकरण बंद करने बारे, गुजरात की तर्ज पर ग्रेड थर्ड और फोर्थ कर्मचारी घोषित करने बारे, एवं पेंशन ग्रेच्युटी लागू करने बारे जैसे विषयो पर मंथन किया गया।

जिला महासचिव आंगनवाड़ी एवं हेल्पर यूनियन वीना शर्मा शर्मा ने बताया कि आज आंगनवाड़ी एवं हेल्पर यूनियन का जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला से दर्जनों महिला कर्मी भाग लेने आए है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आज कई प्रस्ताव पारित करने के इलावा अनेक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में आंगनवाड़ी कर्मियों को नियमित करने, आईसीडीएस का निजीकरण बंद करने बारे, गुजरात की तर्ज पर ग्रेड थर्ड और फोर्थ कर्मचारी घोषित करने बारे, एवं पेंशन ग्रेच्युटी लागू करने बारे जैसे विषयो पर विशेष रूप से मंथन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top