Bihar

बिहार दिवस पर जल संसाधन विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

जल संशाधन विभाग की प्रदर्शनी गांधी मैदान में बिहार दिवस के मौके पर

पटना, 22 मार्च (Udaipur Kiran) ।बिहार दिवस के उपलक्ष्य में गांधी मैदान, पटना में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य सरकार के कई विभागों ने अपने कामकाज तथा प्रमुख योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई है।

इसी कड़ी में जल संसाधन विभाग, बिहार द्वारा गयाजी डैम, सिमरिया धाम का विकास एवं सौंदर्यीकऱण, हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम, वीरपुर (सुपौल) में निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रही है। बड़ी संख्या में दर्शक विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने पहुंचे।

प्रदर्शनी का स्थल निरीक्षण करने तथा विभाग की उक्त महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में दर्शकों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल और योजना एवं मॉनीटरिंग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा सहित कई वरीय अधिकारी खुद गांधी मैदान पहुंचे। इस दौरान दर्शकों ने उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित सिमरिया धाम के कायाकल्प की योजना की विशेषताओं के साथ-साथ वीरपुर (सुपौल) में बन रहे देश के दूसरे फिजिकल मॉडलिंग सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जानने में विशेष दिलचस्पी दिखाई। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों के सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिये।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top