Bihar

बिहार दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने गांधी मैदान में 13 स्टॉल लगाये

पटना, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार दिवस- 2025 के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने भी गांधी मैदान में 13 स्टॉल लगाये हैं, जहां आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालयों की लाभकारी योजनाओं की जानकारियां साझा की गई हैं।

समाज कल्याण विभाग की इस प्रदर्शनी में बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की प्रक्रिया की जानकारी के साथ-साथ नेत्र जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। स्टॉल पर पेंशन आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया जा रहा है। इसके अलावा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया है, जहां बुजुर्गों की आंखों की जांच की जा रही है। आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) की ओर से समुदाय आधारित गतिविधियों के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई संस्कार और छोटे बच्चों के लिए अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। गोदभराई संस्कार में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण, पोषण, दवाइयां, स्वच्छता और आराम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इसके साथ ही अन्नप्राशन संस्कार में छह महीने के बच्चों को ठोस आहार से परिचित कराया गया, जिससे उनकी सही पोषण की शुरुआत हो सके।

समाज कल्याण की प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोग समझ सकें कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं को किस तरह से पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा मिलेट्स आहार का विशेष प्रदर्शन किया गया है, जिससे लोगों को पारंपरिक और पोषक तत्वों से भरपूर अनाज के लाभों की जानकारी मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top