CRIME

बलरामपुर : गलत इलाज से महिला की मौत मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, जेल दाखिल

गिरफ्तार।

बलरामपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले शंकरगढ़ थाना अंतर्गत बचवार स्थित बवासीर की गलत इलाज से महिला की मौत मामले में आज शनिवार को शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपित झोलाछाप के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि, मृतिका गायत्री तिर्की शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बचवार स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर संचालक अशोक विश्वास से पूर्व में बवासीर का इलाज करवा रही थी। बीते वर्ष 20 नवंबर की शाम को अशोक विश्वास कथित बंगाली डॉक्टर के द्वारा बवासीर का इलाज के लिए दो इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। शाम करीब 6 बजे अस्पताल ले जाते समय गायत्री की मौत हो गई।

अब इस मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आई है। विसरा रिपोर्ट में मौत का कारण चिकित्सीय लापरवाही के कारण अप्राकृतिक मृत्यु बताया गया है। आरोपित अशोक विश्वास कथित बंगाली डॉक्टर को बीएनएसएस की धारा 94 के तहत मरीज का इलाज करने के लिए वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की नोटिस जारी की है। आरोपित के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए आरोपित को आज शनिवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top