Haryana

सोनीपत में प्लॉट विवाद कोर्ट लौटते युवक पर जानलेवा हमला

सोनीपत: घायल युवक व क्षतिग्रस्त वाहन

-प्लॉट

विवाद में युवक पर हमला, पांच हजार रुपये निकाले

सोनीपत, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के नाहरी गांव में शनिवार काे एक युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला किया गया। पीड़ित साहिल कोर्ट से अपनी गाड़ी की सुपरदारी कराकर लौट रहा था। रास्ते में कुछ हमलावरों ने

उसे घेर लिया। उन्होंने न केवल उस पर जानलेवा हमला किया बल्कि उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त

कर दिया। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साहिल

के अनुसार, जब वह बड़वासनी से द्वारका एक्सप्रेस-वे हाईवे होते हुए घर लौट रहा था,

तो सफेद रंग की स्विफ्ट कार और एक वरना कार ने उसकी गाड़ी को घेर लिया। वरना कार से

चार लोग बाहर निकले और उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों

और चाकू से मारपीट कर उसके जेब से पांच रुपये रुपये निकाल लिए। पीड़ित

ने आरोप लगाया कि हमलावरों में कपिल नरेला, हर्ष, प्रतीक, आयुष भांजा, निखिल और अन्य

लोग शामिल थे। कपिल ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि अगर साहिल ने अपना प्लॉट कुलदीप के

नाम नहीं करवाया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

गांव

नाहरी में 2014 से 411 गज के प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। यह जमीन साहिल के परिवार

की है, जो लाल डोरे के भीतर आती है। इस पर पूर्व सरपंच राजेश के कार्यकाल में कोर्ट

में केस हुआ था। 2019 में सुनील प्रधान के समय में पीड़ित परिवार ने यह केस जीत लिया

था।

घटना

की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम हरकत में आया। शनिवार को घायल साहिल समान्य अस्पाताल

सोनीपत में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट

के अनुसार, साहिल के शरीर पर कुल 8 चोटें पाई गईं, जिनमें से कुछ ऑर्थोपेडिक और कुछ

डेंटल जांच के लिए भेजी गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top