CRIME

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालि‍ग सहित पांच गिरफ्तार

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालि‍ग सहित पांच गिरफ्तार

रायपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । चंदखुरी फार्म स्थित यादव भवन के पास लूटपाट करने वाले दो नाबालि‍ग सह‍ित तीन अन्‍य युवकों को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोप‍ितों में प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा निवासी कुंडा टेकारी थाना मंदिर हसौद रायपुर, योगेश साहू निवासी टेकारी कुंडा, सतीश यादव उर्फ सत्या निवासी ग्राम जावा सकरी , दो नाबाल‍िग शामिल हैं। आरोप‍ित प्रेम उर्फ अंगलेश्वर पूर्व में भी थाना मंदिर हसौद से आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरुद्ध रह चुका है। आरोपितों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त दाे मोटरसाइकिल जब्‍त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग एक लाख 50 हजार रुपये है। आरोपितों के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण में संलिप्त एक आरोप‍ित फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top