
डिंडौरी, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । डिंडोरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में कार घुसाने और पुलिस आरक्षक से विवाद के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिंडौरी जिले के बालपुर आए थे। मंडला जिले के मोहगांव थाने के आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे पलकी रोड घाट पर ड्यूटी के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की कार मुख्यमंत्री के काफिले में प्रवेश करने लगी। जब उन्होंने वाहन रोका, तो भाजपा जिला अध्यक्ष ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
आरक्षक हेमंत कुमार मरावी द्वारा शाहपुर थाने में गुरुवार शाम को ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस ने देर रात भोपाल स्तर तक जानकारी भेजी और बड़े स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जानकारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को देंगे। इधर, शाहपुर थाना प्रभारी और एडिशनल एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
