Uttar Pradesh

चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित हाे : याेगी आदित्यनाथ

श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों
श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों

मुख्यमंत्री ने अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

अयोध्या, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी एवं जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। आयुक्त सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों की साफ सफाई और आवश्यक जनसुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या मंडल की प्रशासनिक एवं पुलिस टीम ने भीड़ नियंत्रण एवं सुगम श्री राम लला दर्शन के लिए किये गए नवाचारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों के अनुसार श्रीराम नवमी मेले की तैयारियां की जाएं। आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुये होल्डिंग एरिया बनाकर मूलभूत जनसुविधाओं व समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए यहां पर लंगर, फलाहार की व्यवस्था भी कराए। गर्मी के मौसम को देखते हुये अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक जनसुविधाएं शीतल पेयजल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह-जगह पर शीतल पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगवाए जाएं। नगर निगम सुबह, दोपहर व शाम साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाए। इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों, घाटों व सरयू नदी की भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं आदि को साफ सफाई के लिए भी प्रेरित किया जाए। सड़क व फुटपाथ चलने योग्य हों, कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पायें, इसके लिए नियमित अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान गर्मी को देखते हुये श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन मार्ग व श्रीरामलला के दर्शन मार्ग पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए तथा पैरों को धूप से बचाने के लिए यथावश्यक दर्शन मार्गों पर चटाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलने पड़े, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ई-बसों की व्यवस्था अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक की जाए। श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश से ही आनन्द की अनुभूति हो, इसके लिए अयोध्या धाम में राम धुन/भक्तिमय गीत प्रसारित किए जाएं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से होटल, धर्मशाला, होम स्टे आदि में निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही भुगतान लिया जाए। अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का व्यवहार मित्रवत हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपदों में जनसामान्य को अवगत कराया जाना है। इसके लिए आगामी 25, 26 व 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। 25 मार्च को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष लघु फिल्म, महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाए। जनहित में क्रियान्वित केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हो, जिसमें पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी कराया जाए। त्रिदिवसीय मेले में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलन हों, जिसमें अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प, ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अंत्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर होने वाले इन विचार क्षेत्रों के ख्यातिलब्धजनों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाए। प्रत्येक दिन दो सत्र आयोजित किये जा सकते हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मेले के माध्यम से लाभ दिलाया जाए। उन्हाेंने निर्देश दिया कि सभी प्रमुख परियोजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए नोडल अफसर तैनात किये जाएं, जो नियमित समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराते रहें। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को तत्काल मरम्मत कराकर यातायात सुगम बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की फसलें तैयार हो रही हैं। फसलों को क्रय करने के लिए मंडियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना करते हुये इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाओं की व्यवस्था आमजन के लिए की जाए। गर्मी के मौसम से देखते हुये सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर टेंडर की व्यवस्था रहे, जिससे आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच सके।

बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चन्द्रभानु पासवान, अभय सिंह, विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे। मंडल के अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधि वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top