
धमतरी, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीयकृत परीक्षा व गर्मी एवं अन्य समस्या को ध्यान में रख स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। अब सुबह नौ बजे लगने वाली कक्षाएं सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक लगेगी। समय परिवर्तन की मांग शालेय शिक्षक संघ के सदस्यों ने की थी। मांग पूरा होने पर संघ ने डीईओ टीआर जगदल्ले का आभार जताया है।
शालेय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ने का खतरा बना हुआ था। साथ ही केंद्रीयकृत परीक्षा होने से शाला संचालन में भी दिक्कतें आ रही थी। इसे ध्यान में रख इन समस्या के अलावा अन्य समस्याओं से डीईओ को अवगत करा स्कूल संचालन समय में परिवर्तन की मांग संगठन के माध्यम से की गई थी। संघ की मांग पर विचार करने के बाद डीईओं ने स्कूल संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है। जिले में संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई हायर सेकेंड्री स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी। ऐसी शाला जहां दो पालियों कक्षा संचालित होती है। वहां प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तथा हाई हायर सेकेण्ड्री स्कूल दोपहर 12 से साढ़े चार बजे तक संचालित होगी। इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ के रोहित साहू, अश्वनी पाटकर, भावना साहू सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
