Chhattisgarh

बलरामपुर: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

क्विज प्रतियोगिता 3
क्विज प्रतियोगिता 2
क्विज प्रतियोगिता 1

बलरामपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज शुक्रवार को बलरामपुर जिला ग्रंथालय में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के छह विकासखण्ड से चयनित कुल 18 विद्यार्थियों एवं विद्यालय के टीचर्स व आयोजक सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को गणित एवं विज्ञान से संबंधित मौखिक, लिखित और क्रिएटिव गतिविधियों के माध्यम से निर्णायकों के द्वारा चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अनंत गुप्ता सेजेस शंकरगढ़, द्वितीय स्थान अमृता यादव सेजेस राजपुर एवं तृतीय स्थान चांदनी महिलांग पीएमश्री सेजेस राजपुर ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक राम प्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी मनोहर लाल जायसवाल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो, स्कूल बैग, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी टीचर्स एवं निर्णायकों को सहायक जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में एपीसी आनन्द प्रकाश गुप्ता, एपीसी विनोद पटेल, जिला ग्रंथालय प्रभारी राजकुमार शर्मा, अमृत कुमार, शीला मिंज एवं जिला पीएमयू सदस्यों की उपस्थिति रहे।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top