Chhattisgarh

बलरामपुर : जनपद पंचायत शंकरगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंचों की हुई बैठक, पंचायत संचालन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी

नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक।
सरपंचों की बैठक।

बलरामपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष में आज शुक्रवार को सभी नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक आहुत की गई। बैठक में सरपंचों को पेसा अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय कुमार दुबे के द्वारा पंचायत संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस दौरान उन्होंने सरपंचों को वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु कहा गया। उन्होंने सरपंचों को शासन के सभी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा कार्य के मजदूरी भुगतान, जन्म मृत्यु पंजीयन, पेयजल की समस्या पर तत्काल जनपद को अवगत कराने को कहा गया।

बैठक में करारोपण अधिकारी सुखनन्द राम, प्रेमसाय टोप्पो, सस्तु बेक एवं ज्योति खेस एंव संकाय के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top