Bihar

दहेज हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दोनो आरोपी

पूर्वी चंपारण,21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव से पुलिस ने दहेज हत्याकांड के दो आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपित पंडितपुर गांव के सुरेश महतो का पुत्र पवन कुमार व भाग्यनारायण महतो का पुत्र सुरेश महतो है। मामले को लेकर पिछले वर्ष कुड़िया निवासी रामप्रवेश महतो ने अपनी पुत्री आरती कुमारी के दहेज के लिए हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेकने को लेकर छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था। तब से आरोपित फरार चल रहे थे। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

——–

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top