Bihar

राष्ट्रगान विवाद पर जदयू के मंत्रियों का जवाब-मुख्यमंत्री कितने बड़े राष्ट्रभक्त है, इसका सार्टिफिकेट विपक्ष नहीं देगा

पटना 21 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बजट सत्र के दौरान आज विधानमंडल के दोनों सदनों में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया और नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाकर उनसे इस्तीफे की मांग की। इस पर जदयू की ओर से मुख्यमंत्री के करीबी दो मंत्रियों का जवाब आया है। मंत्रियाें का कहना है कि मुख्यमंत्री कितने बड़े राष्ट्रभक्त है, यह राज्य की जनता जानती है, विपक्ष से सार्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान या दूसरे राष्ट्रीय प्रतीकों का कितना सम्मान करते हैं, यह पूरा बिहार जानता है। जनता उन्हें इसीलिए पसन्द करती है कि वे एक गंभीर एवं संवेदनशील राजनेता हैं तथा राष्ट्रीय या स्थानीय वैधानिक परम्पराओं को किसी से अधिक संजीदगी से निभाते हैं।

विजय चौधरी ने कहा कि उनकी शालीनता एवं भद्रता निर्विवाद रही है। दरअसल, मुद्दाविहीन विपक्ष राजनीतिक रूप से डूबने की घड़ी में ऐसे मुद्दों को तिनका समझकर पकड़ना चाह रहा है। परन्तु पिछले 19 वर्षो में बिहार में विकास कार्यो से बिहार की बदली सूरत के साथ अभी समाप्त हुए प्रगति यात्रा में मुख्य मंत्री ने जो हर जिला में विकास योजनाओं की सौगात दी है, उससे विपक्ष अवाक है। 2025 में आने वाली अपनी संभावित दयनीय स्थिति से विपक्ष भयंकर हताशा में बेचैन और परेशान है।

दूसरी ओर मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया है और कहा है कि नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त इस पूरे देश में कोई नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने शासनकाल में बिहार की परंपरा और इतिहास के लिए बिहार दिवस का आयोजन किया। 55 सालों तक जिन लोगों ने बिहार पर राज किया उनको कभी इस बात की चिंता नहीं हुई कि बिहार की अस्मिता के लिए बिहार अवतरण दिवस मनाने का काम करें। जब बंगाल से बिहार अलग हुआ उस तारीख को सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ बिहार दिवस मनाया बल्कि बिहार गान और बिहार गीत के जरिए राज्य की भावी पीढ़ी को गौरव का बोध महसूस हो इसके लिए काम किया, वैसे नेता को लेकर इस तरह की बात कहीं से जायज नहीं है।

राबड़ी देवी के यह मांग करने पर कि नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है तो वह अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना दें, इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से परिवारवाद के विरोध में बात करते रहे हैं, विरोधी दल के लोग तो चाहते हैं कि इसमें नीतीश कुमार को घेरा जाए। नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत को तय करना है कि वह कब राजनीति में आएंगे। राज्य की सत्ता पर पूरी तरह से नीतीश कुमार की पकड़ है। नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त इस हिन्दुस्तान में नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top