HimachalPradesh

सोलन में आबकारी इकाइयों की नीलामी 1.35 करोड़ रुपये में, 9 इकाइयों की बिक्री सम्पन्न

Liquor vends

सोलन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सोलन की कुल 9 आबकारी इकाइयों की नीलामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 20 मार्च को सफलतापूर्वक की गई जिसमें कुल 1,35,42,08,104 रुपये प्राप्त हुए। उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन शिल्पा कपिल ने बताया कि यह नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई और इसमें 147 खुदरा दुकानों वाली 9 आबकारी इकाइयों की बिक्री की गई।

उन्होंने कहा कि इन इकाइयों का आरक्षित मूल्य 1,32,05,24,620 रुपये निर्धारित किया गया था। नीलामी की प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की, जबकि समाहर्ता आबकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण क्षेत्र) हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, अविनाश चौहान (सहायता आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सिरमौर) तथा शिल्पा कपिल (उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

HimachalPradesh

सोलन में आबकारी इकाइयों की नीलामी 1.35 करोड़ रुपये में, 9 इकाइयों की बिक्री सम्पन्न

Liquor vends

सोलन, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सोलन की कुल 9 आबकारी इकाइयों की नीलामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 20 मार्च को सफलतापूर्वक की गई जिसमें कुल 1,35,42,08,104 रुपये प्राप्त हुए। उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन शिल्पा कपिल ने बताया कि यह नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई और इसमें 147 खुदरा दुकानों वाली 9 आबकारी इकाइयों की बिक्री की गई।

उन्होंने कहा कि इन इकाइयों का आरक्षित मूल्य 1,32,05,24,620 रुपये निर्धारित किया गया था। नीलामी की प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की, जबकि समाहर्ता आबकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण क्षेत्र) हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, अविनाश चौहान (सहायता आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सिरमौर) तथा शिल्पा कपिल (उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top