Chhattisgarh

बलरामपुर नपा में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन, दो वरिष्ठ सहित सात पार्षद शामिल

लोधी राम एक्का।

बलरामपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष लोधी राम एक्का ने गुरुवार बीती शाम को प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया है। इसमें दो वरिष्ठ सहित कुल 7 पार्षदों को जगह दी गई है। नियुक्ति उपरांत सभी सदस्यों को जनता की उम्मीद, आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा गया है, ताकि उनके विश्वास पर खरा उतर सकें। बलरामपुर नगरपालिका की पीआईसी में सदस्यों को वरिष्ठता के अनुसार विभागों का बंटवारा किया गया है।

इसमें दूसरी बार विजयी हुए वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रवीण गुप्ता को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरी बार जीते वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद दिलीप सोनी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद राकेश सिंह को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग तथा वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सेवक राम को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अलावा पुनर्वास एवं नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद सरोज लकड़ा को जल् कार्य विभाग, वार्ड क्रमांक 6 की पार्ष लक्ष्मी गुप्ता को शिक्षा विभाग, महिल एवं बाल कल्याण विभाग तथा वाड क्रमांक 9 के पार्षद शिवराम के राजस्व तथा बाजार विभाग प्रदान किया गया है।

विभागों के बंटवारे के बाद पीआईसी सदस्यों ने अपर्न जिम्मेदारियां को बखूबी निभाने क संकल्प लेते हुए जनता के विश्वास के बनाकर रखने की बात कही है। वहीं अध्यक्ष लोधीराम एक्का ने कहा कि पीआईसी जिम्मेदारियों में महिला एव पुरुष दोनों का समान रूप से ख्याल रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top