RAJASTHAN

विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रश्नकाल को अधिक सार्थक बनाने का आह्वान

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को सदन में व्यवस्था देते हुए कहा कि विधायक यदि पूरक प्रश्नों की अच्छी तैयारी करके आयेंगे तो राज्य सरकार से जवाब भी टू-द-पाइंट आएगा। इससे प्रश्नकाल की सार्थकता बढे़गी। समय का सही उपयोग होगा और विधायकाें की जनता की सुविधा के लिये पूछे गये प्रश्नों में आमजन की भावना समाहित हो सकेगी।

देवनानी ने कहा कि प्रश्नकाल में प्रश्नों के संदर्भ में पक्ष और प्रतिपक्ष के नेता को अपने विधायकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये। देवनानी ने मंत्रियाें को भी विधायकाें के प्रश्नों का उत्तर टू-द-पाइंट तरीके से प्रस्तुत करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिये पूछे गये प्रश्नों का दीर्घ तरीके से उत्तर न देकर विधायकाें की भावनानुसार ही जवाब प्रस्तुत किये जाने चाहिये।

विधायक जो पूछना चाह रहे है, उनकी भावना के अनुरूप ही उत्तर दिया जाना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि प्रश्न यदि विधायक के विधान सभा क्षेत्र का है तो उसका उत्तर क्षेत्र तक ही सीमित रखा जायें। साथ ही यदि प्रश्न में विधायक राज्य स्तरीय जानकारी चाह रहे है तो उसी के अनुरूप जवाब दिया जाने चाहिये।

देवनानी ने कहा कि मंत्री और विधायक प्रश्नकाल के लिये यदि ऐसा तरीका अपनाएंगे तो जो प्रश्न आ रहे हैं तथा उनके उत्तर आ रहे हैं, उसमें अधिक कंटेंट सभी को मिल सकेगें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top