Chhattisgarh

धमतरी में रूद्री-गंगरेल पहुंच फोरलेन सड़क के लिए नापजोख शुरू

रूद्री रोड में दुलारी नगर के पास नापजोख करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों की टीम।

धमतरी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर के अंबेडकर चौक से रूद्री चौक तक फोरलेन सड़क लोगों की सालों पुरानी मांग है, जिसे इस साल के बजट में शामिल किया गया है। बजट में शामिल होने के बाद सड़क पर नापजोख शुरू हो गई है। पांच किलोमीटर तक 80 फीट का सड़क बनेगा। जल्द ही नापजोख, मुआवजा, सरकारी व निजी जमीन संबंधी कई बिंदुओं को लेकर समिति की बैठक होगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

पीडब्ल्यूडी, नगर निगम धमतरी और राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई समेत 25 से 30 अधिकारी-कर्मचारी 20 मार्च को बजट में शामिल अंबेडकर चौक से रूद्री रोड तक पांच किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए घंटों नापजोख किया। अधिकारी-कर्मचारियों की टीम नापजोख के दौरान एक ही दिन में पांच किलोमीटर की दूरी पैदल सफर किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने सड़क के मुख्य सेंटर प्वाइंट से दोनों ओर 12-12 मीटर की दूरी नापकर चिन्हांकित किया है। साथ ही पूरे सड़कभर 50-50 मीटर की दूरी पर भी चिन्हांकित किया गया है। नापजोख कर रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के उपअभियंता कैलाश साहू समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि अंबेडकर चौक से रूद्री चौक तक पांच किलोमीटर 80 फीट यानि दोनों ओर 40-40 फीट का सड़क बनेगा। सड़क के बीचोबीच करीब एक मीटर या इससे कम डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें विद्युत सुविधा के लिए पोल भी लगेगा। सड़क के दोनों ओर नालियों की सुविधा होगी। इससे पहले हुई नापजोख में सिर्फ एक तरफ ही नाली निर्माण का उल्लेख था, लेकिन इस बार दोनों ओर नालियों के निर्माण होना है, इससे पहले की तुलना में फोरलेन सड़क के लिए स्टीमेट की राशि बढ़ जाएगी। नापजोख की प्रकि्रया पूरी होने के बाद नापजोख की रिपोर्ट, सरकारी जमीन, निजी जमीन, मकान टूटने की संख्या, मुआवजा की जानकारी समेत कई बिंदुओं को लेकर समिति में चर्चा होगी, इसके बाद ही आगे की प्रकि्रया होगी। फोरलेन सड़क नापजोख कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग के उप अभियंता कैलाश साहू, रूद्री आरआई टिवनचंद नगारची, पटवारी प्रकाश साहू, पटवारी भोई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top