Maharashtra

टीएमसी के पानी कर संग्रह में गति, 127करोड़ की वसूली

Dynamic in tmc water tax collection

मुंबई, 20 मार्च (Udaipur Kiran) ।ठाणे नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग ने बकाया और चालू बिलों की वसूली के लिए एक गतिशील अभियान शुरू किया है, आज गुरुवार को एक बड़े आवास परिसर, टॉवर पर कार्रवाई की गई। ब्रह्माण्ड फेज-3, लोढ़ा क्राउन, दोस्ती कोरोना आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई तथा एक ही दिन में इन क्षेत्रों से 50 लाख रुपए के बिल मौके पर ही वसूले गए।

ठाणे में दोस्ती कोरोना सोसायटी में पानी का बिल भुगतान न होने के कारण आज सुबह पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। उस परिसर के अधिकारियों द्वारा 8 लाख 67 हजार रुपए का चेक दिए जाने के बाद तुरंत जलापूर्ति शुरू कर दी गई। इसी तरह बालकुम्भ में लोढ़ा क्राउन और आसपास की इमारतों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उपनगरीय अभियंता विनोद पवार ने बताया कि विभिन्न संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 13 लाख 51 हजार रुपये के बिल का चेक भुगतान करने के बाद उनकी जलापूर्ति बहाल कर दी गई।

हाल ही में विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक में ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। तदनुसार, जल आपूर्ति विभाग ने उपनगरीय अभियंता विनोद पवार के नेतृत्व में गुरुवार को वर्तक नगर, लोकमान्य नगर और सावरकर नगर, माजीवडा-मानपाड़ा के वार्ड समिति क्षेत्रों में वसूली अभियान चलाया।

जलदाय विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक बकाया व चालू बिलों के 225 करोड़ रुपए में से 127 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं। यह वसूली पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई वसूली से 12 करोड़ रुपये अधिक है।

जबकि उपनगरीय अभियंता विनोद पवार ने स्पष्ट किया कि जो उपभोक्ता मार्च के अंत तक बकाया सहित अपने पानी के बिल का भुगतान नहीं करेंगे, उनकी जलापूर्ति अप्रैल के पहले सप्ताह में काट दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top