Madhya Pradesh

रीवा में तरबूज से भरा ट्रक पलटा, सहायक की मौत, चालक मौके से फरार

रीवा में तरबूज से भरा ट्रक पलटा

रीवा, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । रीवा जिले के साेहागी पहाड़ी पर गुरुवार दाेपहर काे तरबूज से लदा एक ट्रक ब्रेक फेल हाेने के बाद अनियंत्रित हाेकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक के सहायक की माैत हाे गई, जबकि चालक माैके से फरार हाे गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और क्रेन की मदद से ट्रक काे खाई से निकालकर कब्जे में लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही रीवा से भारी मात्रा में तरबूज और खरबूज की खेप प्रयाग भेजी जाती है। गुरुवार दाेपहर काे वाहन जैसे ही सोहागी थाने से महज 1 किलोमीटर आगे पड़ने वाले सोहगी घाट पर पहुंचा। वैसे ही ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक के सहाक मोहम्मद शहीद की माैत हाे गई, मृतक प्रयागराज का रहने वाला है। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वाहन चालक के सहायक के शव को पीएम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। साथ ही क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को खाई से निकलवा कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top