Jharkhand

विश्व मौखिक दिवस पर ​बच्चों को ब्रश करना सिखाया

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

रामगढ़, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को ब्रश करना सिखलाया गया।

सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण सह-नोडल पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के संयुक्त नेतृत्व में जिला के कैन्ट मध्य विद्यालय नईसराय एवं राज्यकीय मध्य विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय के साथ सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय में दन्त चिकित्सक डॉ नितेश कुमार,डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा बच्चों को ब्रश करना सिखलया गया। साथ ही मुंह को कैसे साफ रखने से संबंधित जानकारी दी गई। सीएस डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण सह-नोडल पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी के द्वारा बच्चों के बीच ओरल किट वितरण किया गया। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस में आमजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मुंह के रोगो को रोकने,नियंत्रित करने, मुंह के कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ अजय चौधरी, डॉ मधुरिमा प्रसाद, डॉ पल्लवी कौशल,डीपीएम विजय कुमार, डीपीए आमोद कुमार, एफएलसी प्रदीप दास मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top