Uttar Pradesh

कमीशन मांगने के आरोप में वरिष्ठ आईएएस अभिषेक प्रकाश निलंबित

अभिषेक प्रकाश

लखनऊ, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक प्रकाश की एक निवेशक ने कमीशन मांगने की शिकायत की थी। इन्वेस्टर की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपनीय जांच कराई। कथित तौर पर जांच में मामला प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

अभिषेक प्रसाद इस वक्त इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर तैनात थे। सोलर इंडस्ट्री लगाने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत हुई थी। आरोप है कि इन्वेस्टर से उन्होंने प्रोजक्ट की लागत का पांच फीसदी कमीशन मांगा था। उल्लेखनीय है कि अभिषेक प्रकाश लखनऊ के जिलाधिकारी रहते हुए खूब सुर्खियों में रहे। उनकी योगी सरकार के करीबी अफसरों में गिनती की जाती थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी को छोड़ते नहीं है। उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रोजक्ट है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। अभिषेक प्रकाश को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के एक्शन से अधिकारियों में खलबली है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top