मुंबई, 20 मार्च (हि.सं.)। मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार की सुबह एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में इमारत के अंदर फंसे करीब 60 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने में करीब तीन घंटे लगे।
पवई में गोपाल शर्मा इंटरनेशनल स्कूल के पास 24 मंजिला साईं सफायर बिल्डिंग की 17वीं मंजिल पर सुबह करीब 9.34 बजे आग लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था। इससे इमारत में रहने वालों लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने परिवार के साथ जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस, मनपा और बिजली कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार 24 मंजिला आवासीय इमारत की 9वीं मंजिल से 21वीं मंजिल तक फैले बिजली की तारों तक आग सीमित रही. आग भड़कने से घना धुआं फैल गया. सुबह 9.58 बजे आग को लेवल-वन घोषित किया। बिल्डिंग में फंसे करीब 60 लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। किसी हताहत होने की सूचना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
