
मुरादाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद की निवासी निशि गुर्जर द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में कुश्ती की स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने पर गुरुवार को सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया। निशि ने अमरोहा में खेली गई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
दिल्ली रोड स्थित काशीराम नगर में रहने वाली निशि गुर्जर साईं विद्या इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। पिता हुकुम सिंह कुश्ती के खिलाड़ी रहे। पिता की प्रेरणा से ही कुश्ती का अभ्यास पांच महीने पहले शुरू करने वाली निशि ने बीते दिनों अमरोहा में युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में कुश्ती की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। निशि के पिता हुकुम सिंह और मां चंद्रवती ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
