Haryana

पानीपत: राशन लेकर पैदल लाैट रहा युवक व एक अन्य टरसाइकिल हादसे में घायल

एनसी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन कृष्ण कुमार

पानीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत थानांतर्गत इसराना के गांव ग्वालडा में हुए सड़क हादसे में दो लाेग घायल हाे गए। एक व्यक्ति गांव ग्वालडा से घर का राशन लेकर पैदल लौट रहा था। तभी तेज गति आती एक मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे में बाइक के पीछे बैठा युवक भी गिर कर घायल हो गया। दोनों को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घायल वृद्ध की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का निवासी हैं और समालखा के पास एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता हैं। होली पर घर न जा पाने के कारण वह घर का राशन लेने गांव ग्वालडा गया था । आते समय यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने कृष्ण कुमार के परिवार को सूचना दी। घायल कृष्ण को एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। और बाइक पर पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटों के कारण पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति के बेटे अनुराग सिंह के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना इसराना एसएचओ ने बताया कि बाइक सवार के खिलाफ 19 मार्च की शाम को एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top