Haryana

गुरुग्राम: फर्जी टैक्स की रसीदें तैयार करने, रखने व टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

-डीएलएफ फेज-4 में किराए के कमरे में छापेमारी में पकड़े गए

गुरुग्राम, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । फर्जी टैक्स की रसीदें तैयार करने, रखने व टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आरोपी टैक्सी चालकों से पैसे लेकर फर्जी रसीद देता था।

जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता तथा आरटीए कार्यालय गुरुग्राम की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए डीएलएफ फेज-4 में किराए के कमरे में छापेमारी की थी। वहां से विभिन्न राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग की टैक्स की फर्जी रसीद, यात्री कर की रसीद, टोल टैक्स की पर्चियां एयरपोर्ट पार्किंग की फर्जी रसीदों सहित 1 आरोपी को काबू किया था। आरोपी की पहचान पीयूष श्रीवास्तव निवासी मुहुवारी, प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी। आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी टैक्स की पर्चियां, टोल टैक्स की पर्चियां रखने तथा तैयार करने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सुशांत लोक गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। थाना सुशांत लोक गुरुग्राम पुलिस टीम ने इस केस में आगामी कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राकेश यादव निवासी रामगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी टैक्सी चालकों से पैसे लेकर फर्जी रसीद देता था।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top