
बलरामपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में मौसम ने करवट ली है। दो-तीन दिन लगातार प्रचंड गर्मी की मार से आज गुरुवार लोगों को गर्मी से राहत मिली गई है। दोपहर एक बजे से लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के बाद तेज चिलचिलाती धूप से आज लोगों को राहत मिल गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश के कारण लोगों गर्मी से राहत मिली है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
