
जोधपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती तिंवरी क्षेत्र में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके भाई की तरफ से दूसरी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
मथानिया पुलिस ने बताया कि फलोदी के लोहावट थानान्तर्गत मुंजासर निवासी प्रेमराज पुत्र केसाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई महेंद्र बाइक लेकर तिंवरी क्षेत्र से निकल रहा था। तब किसी अन्य बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई महेंंद्र उछलकर डिवाइडर से टकरा गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे मथानिया सीएससी में भर्ती कराया गया। मगर उसकी अब मौत हो गई। दूसरी बाइक चालक के पहचान रिजवान नाम के शख्स के रूप में की गई है। मथानिया पुलिस मामले में अब जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
