

रायपुर 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पिछले कुछ दिनों से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की। इसी बीच सोमवार को विहिप एवं बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के राज्यव्यापी प्रदर्शन की प्रतिक्रिया में नागपुर में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं घटी। वहीं अब इस मामले काे लेकर छत्तीसढ़ के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने आज गुरुवार काे औरंगज़ेब मुद्दे पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि, छत्तीसगढ़ में भी औरंगी नस्ल हैं। बस सांय-सांय निपट ना जाएं इस डर से फन नहीं फैला रहे। औरंगज़ेब को आतंकी नहीं मानना अपने आप में देश द्रोह है। 4 सदी बाद जिसकी कब्र की वजह से हिंदुओं पर इतनी हिंसा और सनातन जनहानि हो रही है, उसके जिंदा रहते हिंदुओं का क्या हाल होता होगा।
पूर्व विधायक देवजी भाई लगातार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं, औरंगज़ेब विषय पर छत्तीसगढ़ से ये बड़ी प्रतिक्रिया आई है। सरकार की पीठ थपथपाने वाले ट्वीट में देवजी भाई ने सायं-सांय सरकार के कानून व्यवस्था को 10 में 10 नंबर दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
