CRIME

आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में चली गोली, एक की मौत दो घायल

मुआयना करती एसपी

भागलपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में गुरुवार सुबह आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों की बीच गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें दोनों भाई और उनकी मां गोली लगने से जख्मी हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचाया। जहां ईलाज के क्रम में विश्वजीत यादव पेसर रघुनंदन यादव की मृत्यु हो गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया एवं थानाध्यक्ष परबत्ता थाना द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं मायागंज अस्पताल भागलपुर में जख्मी एवं परिजनों से मिलकर पूछताछ किया गया। पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा स्वंय घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का मुआयना किया गया तथा घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल टीम बुलाई गई है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, फिर भी निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में परबत्ता थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top