Uttar Pradesh

केडीए की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ गरजा बुलडोजर

अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करता बुलडोजर

कानपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । केडीए की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को खाली करवाने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में बुधवार को अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपए की कीमत की पांच हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करवाते हुए कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि दोबारा कब्जा किया तो उन पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल निर्देश पर बुधवार को विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक (जोन-तीन) अजय कुमार एवं प्रभारी अधिकारी भूमि बैंक (जोन-चार) के नेतृत्व में टीम बिनगवां पहुंची। यहां आराजी संख्या 432, 670, और 675 में अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। प्राधिकरण स्वामित्व की लगभग पांच हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से स्थायी व अस्थायी निर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल पर जेसीबी चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में अवर अभियन्ता अर्पण सिंह, अमीन अंकुर पाल, शिव प्रकाश, संजय पाल, प्रदीप कुमार एवं प्रवर्तन अनुभाग के सुपरवाइर एवं क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।

रूमा में 5 बीघा में की गई प्लाटिंग ध्वस्त

इसी तरह से मौजा रूमा में आराजी संख्या-75, 78/1, 79 में कृष्ण कुमार यादव, सर्वेश कुमार यादव द्वारा अवैध रूप से पांच बीघा क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में सहायक अभियंता सीके चतुर्वेदी व समस्त प्रवर्तन जोन-एक स्टाफ, विभागीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top