
मुरादाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 13005-13006 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 22 व 23 मार्च से धीना स्टेशन पर अगले आदेश तक नियमित ठहराव होगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल जेसीओ 23 मार्च से हावड़ा से चलने वाली गाड़ी का समय प्रातः 06:21 -06:23 बजे तक तथा गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल जेसीओ 22 मार्च को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी का समय सायं 6:24-6:26 तक दानापुर मंडल पूर्व मध्य रेलवे के धीना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयोगात्मक रूप से अगले आदेश तक नियमित ठहराव रहेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
