
भोपाल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक ओलंपियाड अंग्रेजी प्रतियोगिता 20 एवं 21 मार्च 2025 को भोपाल के प्रगत शैक्षिक संस्थान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर की अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मुकेश माेदी ने बुधवार काे दी।
यह कार्यक्रम पीजीबीटी परिसर डीआईजी बंगला बैरसिया रोड भोपाल में होगा। प्रतियोगिता में 52 जिलों से 1144 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें बालक-बालिकाएं, अभिभावक और शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थी पूर्व में शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर तक प्रतियोगिताओं के विजेता बनने के बाद यहॉ तक पहुँचे हैं। अंग्रेजी ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 तक के लगभग 14 लाख 60 हजार विद्यार्थी ने भाग लिया था।
भोपाल में 20 एवं 21 मार्च को भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से कक्षा 2 ये 8 के 364 विजेता विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
