HEADLINES

टीसीएस और एयर न्यूज़ीलैंड के बीच एआई-सक्षम परिवर्तन के लिए साझेदारी

मुंबई, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एयर न्यूज़ीलैंड ने बुधवार को मुंबई में पांच साल की साझेदारी की घोषणा की है। इस अनुबंध के तहत, टीसीएस एयरलाइन के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत करेगा और एआई-सक्षम नवाचार और दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा। इस सहयोग से एयर न्यूज़ीलैंड की डिजिटल क्षमताएं बढ़ेंगी, यात्रियों के अनुभव में सुधार होगा और तकनीकी दक्षता मजबूत होगी। इस साझेदारी में फ्लीट मैनेजमेंट, क्रू शेड्यूलिंग और ग्राउंड सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण सेवा क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

मुंबई में बुधवार को टीसीएस मुख्यालय में हुई इस साझेदारी की औपचारिक घोषणा के अवसर पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन, एयर न्यूज़ीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग फोरन और टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. कृतिवासन उपस्थित थे।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि टाटा समूह ने भारत के विकास और उद्योगों की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। न्यूजीलैंड वैश्विक निवेश के लिए तत्पर है और वह भारत के साथ आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद करता है। टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिससे सडक़ें, ग्रामीण बुनियादी ढांचे, गोदाम, बंदरगाह, हवाई अड्डे, अस्पताल और स्कूलों की मांग बढ़ रही है। इस बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण न्यूजीलैंड और भारत के बीच व्यापार बढ़ेगा और भारत इसमें सक्रिय भूमिका निभाएगा। एयर न्यूज़ीलैंड के सीईओ ग्रेग फोरन ने कहा कि टीसीएस के अत्याधुनिक तकनीकी कौशल का उपयोग करके हम ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाएंगे, संचालन को अधिक सुचारू बनाएंगे और साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा को मजबूत करेंगे। इस साझेदारी से हमारी डिजिटल यात्रा को गति मिलेगी। टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन ने कहा कि एयर न्यूज़ीलैंड के साथ यह साझेदारी हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे नवाचारशील तकनीकी समाधानों के माध्यम से हम एयरलाइन संचालन में नए मानक स्थापित करेंगे। यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। इस साझेदारी का उद्देश्य एयर न्यूज़ीलैंड को डिजिटल रूप से उन्नत एयरलाइन बनाना है, जिसमें एआई, ऑटोमेशन और क्लाउड तकनीक की सहायता से एयरलाइन की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाएगा। साथ ही, यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। टीसीएस के कस्टमाइज्ड डिजिटल समाधान कार्गो सेवाओं, डिस्रप्शन मैनेजमेंट, खुदरा पेशकशों, मेंटेनेंस सिस्टम और क्रू संचालन में महत्वपूर्ण सुधार करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top