जम्मू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर ठेकेदार समन्वय समिति (जेकेसीसीसी) ने लंबित देनदारियों का भुगतान न किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है जिसमें जम्मू और कश्मीर के ठेकेदारों के बीच फंड वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया गया है।
जेकेसीसीसी के अध्यक्ष गुलाम जिलानी पुरजा ने खुलासा किया कि जम्मू के बकाया का अधिकांश भुगतान हो चुका है लेकिन कश्मीरी ठेकेदारों को अभी भी 250 करोड़ रूपये के भुगतान का इंतजार है। उन्होंने सरकार से लंबे समय से लंबित देनदारियों का भुगतान करने का आग्रह किया जिनमें से कुछ 2014 से लंबित हैं और ठेकेदारों के बीच वित्तीय संकट की चेतावनी दी।
पुरजा ने चौथी तिमाही के बजट को जारी करने में देरी और लोक निर्माण विभाग में रिक्त पदों की भी आलोचना की और उचित फंड आवंटन सुनिश्चित करने और परियोजना में व्यवधान को रोकने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
