Uttrakhand

मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले डॉ. रावत

मंत्री धन सिंह रावत।

देहरादून, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने परियोजना के निर्माण पर सहमति जताते हुए इसके शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने लक्ष्यद्वीप जाने से पहले नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर श्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री को परियोजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही परियोजना की निर्माण, तकनीकी पहलुओं और इसके क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए परियोजना की प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए हरसंभव सहयोग की बात कही।

डॉ. रावत ने कहा कि एलिवेटेड रोड श्रीनगर शहर में यातायात दबाव को कम करने, सुगम परिवहन व्यवस्था विकसित करने और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही यह क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी गति देगा। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री को आगामी चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया, जिसे केन्द्रीय मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top