
हमीरपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर ने बुधवार काे राठ स्थित नगर पालिका की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्हाेंने इस दाैरान गोवंश का पूजन कर गुड़ खिलाया।
निरीक्षण करते हुए उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है गो माता की रक्षा और उसे हर हाल में सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि गाैशालाओं में देशी नस्ल की गायाें की गुणवत्ता में सुधार कराते हुए उप्र का दुग्ध उत्पादन भी बढ़ना चाहिए। किसानों की जो समस्याएं थीं उसे योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करते ही समाधान किया और गौ आश्रय व गौशालाएं खोली। प्रत्येक गौशाला में उनके खाने पीने की व्यवस्था सरकार की ओर से हो रही है। नगर पालिका भी अपनी ओर से गोमाता स्वस्थ रहें, उसकी देखरेख ठीक होने के लिए पैसा खर्च कर रही है।
उन्हाेंने कहा कि राठ में गाैशाला के लिए जगह का अभाव है। एक नया प्रस्ताव गौशाला के लिए भेज दिया है। प्रस्ताव स्वीकृत हाेने के बाद निर्माण कार्य शुरू करायेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, ईओ राजेश सिंह, वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार, सुरेश खेवारिया, सभासद उपेंद्र शर्मा उर्फ लालू, सफाई निरीक्षक मोहित शर्मा उर्फ जोन्टी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
